
कोलकाता, 09 जुलाई। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हाल ही में हुई घटना के बाद कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपने अधीनस्थ कॉलेजों को लेकर बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन 170 से अधिक संबद्ध कॉलेजों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी करने जा रहा है, जिसमें कई सख्त दिशा-निर्देश शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, सभी कॉलेज परिसरों में पर्याप्त सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही, हाजिरी रजिस्टर (अटेंडेंस रजिस्टर) को भी सही तरीके से संचित करना अनिवार्य किया जाएगा।
इसके अलावा, कॉलेज यूनियन रूम बंद है या नहीं, उसकी भी रिपोर्ट कॉलेजों से मांगी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए, कॉलेज सुरक्षा कर्मियों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी देने की बात कही गई है।
छात्र-छात्राओं के आने-जाने के समय को लेकर भी स्पष्ट निर्देशों का पालन अनिवार्य किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को यह बताया जाएगा कि उन्हें किस समय कॉलेज में प्रवेश करना है और किस समय बाहर निकलना है।
विश्वविद्यालय का कहना है कि यह एडवाइजरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से तैयार की गई है। बहुत जल्द इसे सभी संबद्ध कॉलेजों में भेज दिया जाएगा।
यह कदम उस कसबा कांड के बाद उठाया गया है, जिसने राज्यभर में कॉलेज परिसरों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी थी।