यरुशलम 28 अक्टूबर । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की और कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी।

टेलीविजन पर अपने एक संबोधन में नेतन्याहू ने कहा, “इजरायली फौजें बुराई के द्वार को तोड़कर गाजा में घुस चुकी हैं। हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना और अपने अस्तित्व को सुरक्षित करना है।”

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को ईरान का साथ मिल रहा है। हमास का 90 फीसदी खर्च ईरान उठाता है।

उल्लेखनीय है कि हमास ने सात को अक्टूबर को इजरायल पर अप्रत्याशित रूप से धावा बोल कर और रॉकेटों को दाग कर 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। इस दौरान हजारों को घायल हुए थे और हमास के हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों पर भारी हवाई हमले किए और उसकी फौजे अब गाजा में प्रवेश कर चुकी हैं।