netaji

रांची, 1 नवंबर । झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, बोड़ेया शाखा, कांके ने नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय, होचर, कांके परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती सप्ताह के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बोड़ेया शाखा के शाखा प्रबंधक योगेंद्र कुमार ने किया।

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ने विद्यालय के शिक्षक और बच्चों को देश की आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार- उन्मूलन से संबंधित एक सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कराई। प्रतिज्ञा के बाद कक्षा आठवीं से दशम के विद्यार्थियों को सतर्कता से भ्रष्टाचार निवारण – हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर निबंध लेखन और पांचवीं से सातवीं के विद्यार्थियों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस अवसर पर योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अपने कार्यों के प्रति बहुत ही सजग और अनुशासित रहते थे। उनके इसी विचार के कारण लौह पुरुष भी कहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए और उसे सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से उच्चतम मानकों के प्रति वचनवद्ध होना चाहिए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सरकार के साथ-साथ नागरिकों और निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को सदैव साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बिरेन्द्र साहु सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए देवोत्थान एकादशी की बधाई दी। डॉ साहू ने कहा सामाजिक जीवन के सर्वांगीण विकास में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ी बाधा है, जो हमें मानसिक कमजोर बनती है। इसका उन्मूलन के लिए प्रत्येक नागरिक को कर्तव्यनिष्ठ बनना होगा।

इस अवसर पर मनीष साहू, सुजीत उपाध्याय, रामकिशोर साहू, सुनीता मुंडा, सुनीता कश्यप, अनु देवी, विजय उरांव, बालचंद उरांव सहित कई शिक्षक-शिक्षिका और सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।