
काठमांडू, 17 मार्च । नेपाल के सत्तारूढ़ दल नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक श्याम घिमिरे ने संसद में यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने के प्रस्ताव पेश किया है, जिसका विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया है। नेपाली कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर सोमवार को संसद में जानकार हंगामा हुआ है। विपक्षी सांसदों ने इस प्रस्ताव को संसद के रेकॉर्ड से ही हटाने की मांग की है।
सोमवार को नेपाल की संसद में विपक्षी सांसदों ने कांग्रेस के उस प्रस्ताव का जमकर विरोध किया है, जिसमें पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने का प्रस्ताव रखा। संसद में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख सचेतक घिमिरे ने कहा कि धार्मिक पर्यटकों के नेपाल आने से देश के अर्थतंत्र पर कोई खास फायदा नहीं हो रहा है, क्योंकि धार्मिक पर्यटक अधिक पैसा खर्च नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए यौन व्यवसाय को कानूनी मान्यता देने की आवश्यकता है। घिमिरे का तर्क है कि गैर कानूनी ढंग से बड़े पैमाने पर नेपाल में यौन व्यवसाय हो रहा है। अगर इसको कानूनी मान्यता मिल जाए तो न सिर्फ पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा, बल्कि देश को आर्थिक लाभ भी होगा।
नेपाली कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर सोमवार को संसद में जानकार हंगामा हुआ है। विपक्षी दल माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस के इस प्रस्ताव का न सिर्फ विरोध किया है, बल्कि इसे संसद के रिकॉर्ड से हटाने की मांग भी की है। प्रतिनिधि सभा के शून्य समय में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सांसद दीपक बहादुर सिंह ने इसे असभ्य प्रस्ताव बताते हुए घिमिरे की आलोचना की है।
इसी तरह माओवादी की सांसद दुर्गा घिमिरे ने इस प्रस्ताव को देश की सभी बहन बेटियों का अपमान बताते हुए संसद के रिकॉर्ड से इसे हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव से समाज में सिर्फ अराजकता को बढ़ावा मिलेगा और देश की बहू-बेटियों को देखने का नजरिया और अधिक गलत हो जाएगा। माओवादी सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को तत्काल अपने प्रमुख सचेतक को पद से बर्खास्त करना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की सांसद डॉ. तोशिमा कार्की ने कहा कि नेपाल की पहचान देवभूमि के रूप में होती है। उन्होंने सत्ता दल नेपाली कांग्रेस से सवाल किया कि क्या उनकी पार्टी देश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मिटा कर इसे एक वेश्यावृति वाला देश बनाना चाहती है? विपक्षी सांसद ने स्पीकर से इस पर रूलिंग देने की मांग भी की है।