
सिलीगुड़ी, 06 मार्च । एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पानीटंकी के गौरसिंह जोत इलाके में छापेमारी कर एक युवक को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम भिरखा बहादुर सुनुबर है।वह नेपाल का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पानीटंकी के गौरसिंह जोत इलाके में छापेमारी कर नेपाल से मादक पदार्थ बेचने पहुंचा भिरखा बहादुर सुनुबर को पकड़ा। जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 63 ग्राम मार्फीन सहित एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद मार्फीन की अनुमानित बाजार मूल्य करीब लाख रुपये है। युवक से पूछताछ के बाद एसएसबी ने खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।