दक्षिण 24 परगना, 20 अगस्त। कुलतली थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम हबीबुल्लाह पियादा बताया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार को उसे बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल टेस्ट पूरा कर लिया गया है और गुप्त बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में विशेष आवेदन किया जाएगा।

आरोप है कि पड़ोसी हबीबुल्लाह लंबे समय से नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था। बताया गया कि आरोपित की पत्नी बीमार रहती है और घर के कामकाज संभालने में असमर्थ है। इसी वजह से नाबालिग घरेलू कार्यो में मदद के लिए अक्सर आरोपित के घर जाया करती थी। इसी दौरान आरोपित मौका पाकर उसके साथ शारीरिक अत्याचार करता था।

नाबालिग ने यह दर्दनाक घटना अपनी मौसी को बताई। इसके बाद परिवार ने तुरंत कुलतली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात ही आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है। हालांकि हबीबुल्लाह का कहना है कि उसे साजिशन फंसाया गया है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अदालत से आगे की अनुमति मिलने पर पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा।