पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई । झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी वर्गों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाने के विरोध में एनसीपी ने बुधवार को जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।  इस दौरान पार्टी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
मौके पर एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पवन कुमार पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।
डॉ पवन पांडे ने कहा कि झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उनकी आबादी का 38 प्रतिशत हिस्सा अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन वर्गों के कई मेधावी छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी जाति प्रमाण पत्र के अभाव में नौकरी और अन्य अधिकारों से वंचित हैं।

डॉ पवन पांडे ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और अनैतिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश में हैं, लेकिन प्रमाण पत्र न होने से उनके सपने अधूरे रह जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो एनसीपी मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी और राज्यपाल कार्यालय के समक्ष भी धरना देगी। इसके अलावा, पूरे झारखंड में हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन को व्यापक बनाया जाएगा।