मुंबई, 05 मई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में 169.7 किलोग्राम कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम की 12,400 गोलियां बरामद करने के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीम इस मामले में ड्रग सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर की तलाश कर रही है।
एनसीबी के अतिरिक्त निदेशक अमित घावटे ने रविवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम को मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई में मादक पदार्थ आपूर्ति होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर एनसीबी की टीम ने शनिवार को ठाणे जिले के मुंब्रा में जाल बिछाकर एक कार की तलाशी ली। इस दौरान टीएम सफी की कार में 169.7 किलोग्राम कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम की 12,400 गोलियां मिलीं।
इसके बाद एनसीबी की टीम ने जब टीएम शफी से पूछताछ की तो उसने मुंब्रा, ठाणे क्षेत्र में एक और खेप के स्थान का खुलासा किया। इसके बाद नसीबी की टीम ने शफी की निशानदेही पर नाइट्राजेपम की 10,380 गोलियां और अल्प्राजोलम की 9,600 गोलियां जब्त की है। एनसीबी की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।