बीजापुर/रायपुर, 21 जुलाई । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने रविवार देर रात को दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। तर्रेम थाना अंतर्गत हुई इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों की जगरगुंडा कमेटी ने ली है। नक्सली ग्रामीणों के घरों में घुसे और उन्हें बाहर ले गए। इसके बाद धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी। बीजापुर में पिछले 25 दिनों में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 6 ग्रामीणों, दो छात्रों एवं दो शिक्षादूतों सहित 10 लोगों की हत्या की है।

बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि 5 से 6 नक्सली रविवार देर रात को ग्रामीणों के घरों में घुसे और बाहर ले जाकर उनकी हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय कवासी जोगा निवासी ग्राम छुटवाई और 50 वर्षीय मंगलू कुरसाम निवासी बड़ा तर्रेम के रूप में हुई है। नक्सलियों की तलाश की जा रही है।