नई दिल्ली, 29 जुलाई । नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के​. त्रिपाठी ​मंगलवार को चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जापान रवाना हुए हैं। यह यात्रा भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, जो समुद्री सहयोग को बढ़ाने पर केंद्रित ‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी’ को मजबूत करने के अनुरूप है।

यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख ​जापान के रक्षा मंत्री नाकातानी जनरल, उप-रक्षा मंत्री मसुदा काज़ुओ सहित वरिष्ठ जापानी सरकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।​ वह जापान समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल सैतो अकीरा के साथ बैठक करेंगे।​ एडमिरल त्रिपाठी​ की इस यात्रा में जापान से रक्षा सहयोग के व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, तकनीकी सहयोग और नौसैनिक तालमेल व अंतर-संचालन को मजबूत करने के नए अवसरों की पहचान पर विशेष जोर दिया जाएगा।

नौसेना प्रमुख जेएमएसडीएफ इकाइयों का भी दौरा करेंगे और फुनाकोशी जेएमएसडीएफ बेस पर आत्मरक्षा बेड़े के कमांडर-इन-चीफ के साथ बातचीत करेंगे। एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की जापान यात्रा मैत्री और रक्षा सहयोग के बंधनों को और​मजबूत करेंगी, जिससे साझा रणनीतिक और समुद्री हितों के प्रमुख क्षेत्रों में आपसी समझ को बढ़ावा मिलेगा। यह यात्रा समय-परीक्षित भारत-जापान मैत्री की पुष्टि करती है, जो पारस्परिक सम्मान, समुद्री विश्वास और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।