हावड़ा, 28 जुलाई। नवान्न की ओर हजारों प्रदर्शनकारियों का अभियान सोमवार को तेलकल घाट रोड पर आकर रोक दिया गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहीं धरने पर बैठने का फैसला किया। इसके बाद भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया। इसी बीच एक प्रदर्शनकारी को नवान्न की ओर जबरन बढ़ने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस रैली का आयोजन बंचित नौकरी प्रार्थी, सरकारी कर्मचारी, बेरोजगार मंच और कई संयुक्त संगठनों ने मिलकर किया था। हालांकि, इस अभियान को कोलकाता हाई कोर्ट ने पहले ही अवैध करार दिया था और हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से भी इस रैली की कोई अनुमति नहीं दी गई थी।

प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस बार-बार माइक से घोषणा की कि यह गैरकानूनी जमावड़ा है और सभी को तुरंत हट जाना चाहिए, लेकिन प्रदर्शनकारी अपने स्थान से टस से मस नहीं हुए। उन्होंने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया।

स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने हावड़ा में करीब दो हजार पुलिसकर्मी, तीन जलकमान और 10 से अधिक ड्रोन तैनात किए हैं। हावड़ा शहर के प्रमुख मार्गो को लोहे और कंक्रीट के भारी बैरिकेड्स लगाकर पूरी तरह सील कर दिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।