इस्लामाबाद, 29 मई। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने आज सुबह अल-कादिर विश्वविद्यालय के भूमि दस्तावेज प्राप्त करने के लिए राजधानी इस्लामाबाद में बहरिया टाउन मुख्यालय पर छापा मारा है। एनएबी की टीम ने बहरिया कस्बे के प्रधान कार्यालय में अभिलेखों को जब्त कर लिया है। पाकिस्तान के समाचार चैनल एआरवाई न्यूज ने इस संबंध में रिपोर्ट प्रसारित की है।

रिपोर्ट में घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एनएबी टीम अभी भी बहरिया टाउन के कॉर्पोरेट कार्यालय में मौजूद है। ब्यूरो के अधिकारी बहरिया टाउन मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों की तलाशी ले रहे हैं। एनएबी की टीम बहरिया कस्बे के मालिक मलिक रियाज और अन्य उच्च अधिकारियों के कार्यालयों की तलाशी ले रही है।