nadda

नई दिल्ली, 25 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर नई दिल्ली में क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल में माई नागा क्रिश्चियन फेलोशिप दिल्ली की ओर से आयोजित उत्सव में शामिल हुए।

भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि उन्हें इतने गर्मजोशी भरे और खुशी के माहौल का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा। जैसे ही हम क्रिसमस मनाते हैं, हम यीशु मसीह की शिक्षाओं को याद करते हैं। यह शुभ अवसर हमें इंसानियत की भलाई और सभी के कल्याण के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे।