कोलकाता, 27 मई । उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके रायगंज के आसमान में सोमवार रात को दिखाई दी रहस्यमयी चमकती रोशनियां, जिसने स्थानीय लोगों में हलचल मचा दी। इन टिमटिमाती रोशनियों को उड़ते हुए देखने के बाद लोगों में आशंका उत्पन्न हुई कि कहीं ये दुश्मन देश की ओर से भेजे गए निगरानी ड्रोन तो नहीं।

रात करीब 7:30 से आठ बजे के बीच रायगंज के कई इलाकों से लोगों ने आसमान में दो चमकती रोशनी की गतिविधियों को देखा। कुछ लोगों ने इसे ड्रोन बताया, तो कुछ ने सैटेलाइट की संभावना जताई। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया।

रायगंज थाने के टाउन दारोगा मृत्युंजय विश्वास ने भी इन रोशनियों को देखने की पुष्टि करते हुए कहा कि मैंने भी दो चमकदार बिंदु देखे। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि ये ड्रोन थे, क्योंकि वे बहुत ऊंचाई पर उड़ रहे थे। यह सैटेलाइट भी हो सकता है।

वहीं, रायगंज के पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ये ड्रोन नहीं थे। हालांकि, इन रोशनियों का स्रोत या उनका उद्देश्य क्या था, इसका कोई स्पष्ट उत्तर फिलहाल पुलिस के पास नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह की रहस्यमयी रोशनी दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट इलाके के आसमान में भी देखी गई थी, लेकिन वहां की जिला पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के कई सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां देखी गई हैं। कुछ दिनों पहले कोलकाता के आसमान में भी सात ड्रोन उड़ते देखे गए थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई थी। ऐसे में रायगंज में दिखी ये रहस्यमयी रोशनियां एक बार फिर से सुरक्षा संबंधी सवालों को जन्म दे रही हैं।