
सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल । श्री रामनवमी शोभायात्रा का मुस्लिम तबके के लोगों ने जोरदार इस्तकबाल किया। रामनवमी पर सिलीगुड़ी से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की और सभी मजहब के बराबर होने का पैगाम दिया।
दरअसल, देश भर में रविवार को रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। सिलीगुड़ी शहर में जगहों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों से अधिक अलग-अलग झांकियां सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड के लिए निकले। सिर पर केसरिया साफा, हाथ में भगवा पताका, जुबान पर केवल एक ही उदघोष जय श्री राम, जय श्रीराम। जिस किसी ने भीड़ के इस हुजूम को देखा तो देखता ही रह गया। इस दौरान फुलबाड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई। मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की और सभी को शरबत पिलाई।