
कोलकाता, 3 मई । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में दंगे के दौरान हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार सुबह फरक्का से हुई। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपित नुरुल इस्लाम घटना के बाद से ही फरार था और उसकी लंबे समय से तलाश जारी थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही हत्या के इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपितों की संख्या आठ हो गई है। इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
गौरतलब है कि वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के सिलसिले में अब तक 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि दंगे से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश भी तेज कर दी गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।