कोलकाता, 15 अप्रैल । चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआईजी आईपीएस अधिकारी मुकेश को चुनाव आयोग ने चुनावी ड्यूटी से हटाया है। यह भी कहा गया है कि आदेश को तुरंत लागू किया जाएगा। बहरमपुर से निवर्तमान कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने मुकेश के खिलाफ शिकायत की थी। उनकी शिकायत थी कि आईपीएस अधिकारी ”तृणमूल के लिए काम कर रहे थे।” इसके बाद ट्रांसफर किया गया है।
आयोग ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि मुकेश को मुर्शिदाबाद के डीआइजी पद से हटाकर ऐसे पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए, जिसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है। राज्य को उस पद के लिए तीन लोगों के नाम का चयन कर शाम पांच बजे तक आयोग को भेजना होगा। आयोग उनमें से एक को मुर्शिदाबाद का नया डीआइजी नियुक्त करेगा।