पलामू, 11 जुलाई । पलामू जिले के हुसैनाबाद के जपला धरहरा के ताबिश अंसारी की हत्या का खुलासा करते हुए उसके फूफा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फूफा गम्हरिया के तबरेज आलम को गिरफ्तार करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। ताबिश की हत्या करने से पहले उसे नशे का ओवरडोज इंजेक्शन दिया गया था। बाद में सिर में बांधी गयी पगड़ी के कपड़े से उसका गला घोंटकर नहर में शव डाल दिया गया था।  ताबिश का शव नहर से 8 जुलाई को बरामद किया गया था।

जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में जानकारी दी कि ताबिश की हत्या के तीन कारण सामने आए हैं। तबरेज ने मृतक की फुआ से शादी कर ली थी । ताबिश और उसका परिवार इससे खुश नहीं था। दूसरी वजह पैसों का लेनदेन था और तीसरी वजह ताबिश के कारण तबरेज का काम छूट गया था। दोनों छतीसगढ में रहकर हेल्‍पर का काम करते थे। दोनों नशे के आदि भी थे।

मुहर्रम के दिन दोनों नहर किनारे नशा कर रहे थे। इंजेक्शन का डोज लिया था। इसी क्रम में बकाया पैसे को लेकर विवाद हुआ और नशे में होने पर ताबिश के गिरते ही तबरेज ने उसे इंजेक्शन से नशे का ओवर डोज दिया। बेसुध पड़ने पर उसके सिर में बंधी पगड़ी के कपड़े से उसका गला घोंटकर नहर में फेंक दिया। पूछताछ के लिए तबरेज को लाने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ।