कोलकाता, 04 अप्रैल । नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा में बाजार से घर जाते समय तृणमूल पंचायत सदस्य के पति की हत्या हुई है। पंचायत सदस्य और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार देर रात की है। तृणमूल ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस समर्थित बदमाशों का हाथ है। माकपा इस घटना को तृणमूल के दो गुटों की आपसी लड़ाई बता रही है।
जिला पुलिस की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, स्थानीय पंचायत की तृणमूल सदस्य तागिरा बीबी और उनके पति जाहिदुल शेख बुधवार रात ईडर बाजार से एक दोस्त की कार से घर लौट रहे थे। कार में उनका बेटा और एक पारिवारिक मित्र थे। कार जाहिदुल (35) चला रहा था। घर से कुछ पहले बदमाशों ने सड़क पर पेड़ के तने गिरा दिए थे। गाड़ी रुकते ही दस अपराधियों ने रास्ता रोक लिया। कार को निशाना बनाकर बमबारी शुरू कर दी गई। इसके बाद हत्यारों ने कार का दरवाजा खोला और पंचायत सदस्य के पति जाहिदुल को मौत के घाट उतार दिया। पंचायत सदस्य और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग चारों लोगों को बचाने के लिए दौड़े और उन्हें बेथुआधारी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जाहिदुल को ”मृत” घोषित कर दिया। अन्य की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है और संदिग्धों की सेवा की कोशिश हो रही है।