
कोलकाता, 23 जुलाई । दक्षिण कोलकाता के शरत बोस रोड स्थित फुटपाथ पर एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में दक्षिण 24 परगना के जयनगर से आरोपित राजु नस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
मंगलवार सुबह शरद बोस रोड फुटपाथ पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान सोमनाथ चक्रवर्ती के रूप में हुई, जो महेशतला का निवासी था और दक्षिण कोलकाता के आसपास भीख मांगकर या छोटे-मोटे काम करके गुज़ारा करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के कान पर गहरी चोट थी, दाहिना हाथ टूटा हुआ था और आसपास खून भी फैला हुआ था – जिससे यह संदेह हुआ कि उसकी हत्या पत्थर से की गई है।
घटना की गूंज के साथ ही एक बार फिर ‘स्टोनमैन’ का पुराना डर लौट आया था, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और जांच में राजु नस्कर का नाम सामने आया, जो खुद भी फुटपाथ पर भीख मांगता था और किसी बात को लेकर सोमनाथ से उसका विवाद चल रहा था।
पुलिस ने जयनगर में छापेमारी कर राजु को उसके घर से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सोमनाथ के साथ उसका झगड़ा चल रहा था और उसी रंजिश में उसने गुस्से में आकर यह हत्या की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राजु का संबंध पहले पार्क सर्कस में हुई ऐसी ही एक हत्या से भी है, जिसमें स्टोनमैन के तरीके से हमला किया गया था।