संकट की घड़ी में सेवा कार्यों की सराहना

कोलकाता, 9 अक्‍टूबर। प्रख्यात लेखक मुंशी प्रेम चंद महज एक रचनाकार ही नहीं थे वे पथ प्रदर्शक व समाज सुधारक भी थे। उनकी रचनाएं लोगों को झकझोर देने वाली थी। उक्त बातें राज्य के पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन ने नूतन बाजार लेमन मर्चेंच एसोसिएशन के तत्वावधान में नींबू पट्टी में आयोजित रक्तदान व मेगा हेल्थ चेकअप शिविर के मौके पर कही। उन्होंने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के सेवा कार्यों की भी प्रशांसा की। उन्होंने कहा कि डेंगू ने कोहराम मचा रखा है ऐसे में रक्तदान का आयोजन पूजा के समान है। जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि एवं भारतीय वायु सेना दिवस के मौके पर 18 वें रक्तदान व मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का का भव्य आयोजन हुआ। आलमबाजार के मठ के स्वामी श्रद्धानंद मधु महाराज ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।  इस मौके पर पं. लक्ष्मी कांत तिवारी, बनवारीलाल सोती, गोविंद राम अग्रवाल, जगमोहन बागला, राधेश्याम अग्रवाल, जे पी सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, मनमोहन गाड़ोदिया,  चांद रतन लखानी, तिनकोड़ी दत्ता, मेडिकल बैंक के डी आशीष, अभिनेत्री मौलानी सरकार, अभिनेता अभिरुप दासगुप्ता, रेडियो जॉकी के आर जे राकेश, अभ्युदय दुग्गर, अमित गुप्ता, पार्षद राजेश सिन्हा,  पार्षद विजय ओझा, जोड़ा बागान थाना प्रभारी विमान दे,  गिरीश पार्क थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी कुंतल विश्वास संजीव गर्ग,  विश्वम्भंर नेवर, अधिवक्ता अजय चौबे, प्रदीप मजुमदार, अलीहुसैन सेनु, रवि ओझा, सुजीत सिंह, मुन्ना सिंह, कृष्णा सिंह, भारतीय वायू सेना के ट्रेनर विनोदानंद कुमार, त्रिभुवन मिश्रा,  पप्पू तिवारी, संजू बर्मन, राजीव तिवारी, राजीव जायसवाल, के.ऐस.पाण्डेय,राजीव सिन्हा समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन महावीर रावत एवं सचिदानंद पारीक ने किया।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह पराशर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक भट्टाचार्य, बी.के सिंह, स्नेह कुमार सिंह, रामाशिष सिंह, जगदीश सिंह, निरंजन सिंह, देवेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार वर्मा व अन्य का सक्रिय योगदान रहा।