कोलकाता, 13 जनवरी। नगर पालिका नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में ईडी ने शुक्रवार को अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के श्रीभूमि स्थित घर पर छापेमारी की। वहां देर रात तक तलाशी अभियान चला।

ईडी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि करीब 14 घंटे तक तलाशी अभियान चला है। वहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के मंत्री आवास से निकलने के बाद सुजीत खुद बाहर आये।

सुजीत ने दावा किया कि विवेकानन्द के जन्मदिन के अवसर पर उनके कई कार्यक्रम थे लेकिन सुबह ईडी के घर आते ही सारे कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।

सुजीत ने कहा कि सुबह सात बजे बेटा आया और बोला, पापा ईडी घर आई हैं। मैंने कहा, ठीक है, बैठने को कहो।

ईडी अधिकारियों की छापेमारी पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा था कि अब सुजीत बसु को सर्दी के कपड़े पैक कर लेने चाहिए। उनका इशारा सुजीत के जेल जाने की ओर था।

इस पर भी मंत्री ने देर रात प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने सर्दी के कपड़े पैक कर लिए हैं क्योंकि मैं शनिवार से चार दिनों के लिए गंगासागर जा रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार बिचौलियों की डायरी में “एस बी” कोड मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने शनिवार को सुजित बोस के घर छापेमारी की थी। इसके अलावा तृणमूल के विधायक तापस राय और एक पार्षद के घर भी तलाशी अभियान चला था।