मुंगेर 13 अक्टूवर। बिहार में मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा मुहल्ले में अपने घर के पास गंगा नदी में स्नान करने गए चार दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डूबने वाले सभी बालक दस से बारह वर्ष उम्र के थे। घटना गंगा नदी में बांध के नदजीक हुई है। सभी मृतक बालक लाल दरवाजा मुहल्ले के रहनेवाले थे। सभी शवों की बरामदगी के बाद पोस्टमॉर्टम के मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा घटना की सूचना पाकर मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक बालकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उनके साथ मुंगेर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधाक प्रणव कुमार यादव भी मौजूद थे।

सिन्हा ने सदर अस्पताल में शुक्रवार देर रात मीडिया को बताया कि बालू माफिया, दारू माफिया और जमीन माफिया के कारण चार-चार बच्चे गंगा नदी में डूबकर मौत को गले लगा रहे हैं। आज गरीबों की चीत्कार सुनने वाला राज्‍य में कोई नहीं है। दोषी के विरूद्ध कोई कार्रवाई भी करनेवाला नहीं है । उन्होंने सदर अस्पताल से ही मुंगेर के आयुक्त से मोबाइल पर बात की और मृतक बालकों के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की ।