नई दिल्ली, 7 जून। मुबंई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 18वां संस्करण 15 जून से शुरू होगा। इस बार यह आयोजन मुंबई सहित दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में भी समानांतर रूप से आयोजित होगा, जिसमें अलग अलग भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी। यह आयोजन 21 जून, 2024 तक चलेगा।
इसमें 110 बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें 25 अंतरराष्ट्रीय फिल्में हैं और 77 राष्ट्रीय फिल्में हैं। इसके साथ इस बार महोत्सव में फिल्म बाज़ार की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को बढ़ावा देना है। इसके साथ फिल्म महोत्सव में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता क्यूरेटेड विषयों पर 25 से अधिक मास्टरक्लास, पैनल चर्चा और ओपन फोरम में भाग लेंगे। महोत्सव में जूरी सदस्यों में अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता ऑड्रियस स्टोनिस, भरत बाला, डॉ. बॉबी सरमा बरुआ, अन्ना हेनकेल-डोनर्समार्क और निर्माता अपूर्व बख्शी, एडेल सीलमैन-एग्गेबर्ट, केइको बैंग और बार्थेलेमी फौगिया शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव में 38 देशों से 65 भाषाओं में 1000 से अधिक फिल्मों की इंट्री आईं हैं। जिसमें से फिल्म विशेषज्ञ की तीन कमेटी ने 110 फिल्मों का चयन किया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महोत्सव का स्थान एफडी-एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स, मुंबई होगा। इसके साथ इसका आयोजन एमआईएफएफ स्क्रीनिंग दिल्ली (सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम), चेन्नई (टैगोर फिल्म सेंटर), पुणे (एनएफएआई ऑडिटोरियम) और कोलकाता (एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम) में भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चयन समिति ने सर्वसम्मति से इस वर्ष बहुत उच्च गुणवत्ता वाली फिल्म प्रस्तुतियों का चयन किया है। इस वर्ष एमआईएफएफ में 8 विश्व प्रीमियर, 6 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 17 एशिया प्रीमियर और 15 भारत प्रीमियर होंगे। इस संस्करण में विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें ऑस्कर और बर्लिनेल का पुरस्कार विजेता फ़िल्म पैकेज (प्रत्येक 12 लघु फ़िल्में), 7 देशों – रूस, जापान, बेलारूस, इटली, ईरान, वियतनाम और माली के साथ सहयोग से ‘विशेष देश फोकस पैकेज’, एनिमेशन पैकेज 4 देशों – फ़्रांस, स्लोवेनिया, अर्जेंटीना और ग्रीस से तैयार किया गया, देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों की छात्र फिल्में (45 फिल्में), एनएफडीसी-भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार से पुनर्स्थापित क्लासिक्स पैकेज शामिल हैं। फिल्म महोत्सव की ओपनिंग फिल्म बिल्ली एंड मोली, एन ओट्टर लव स्टोरी है, जो मुंबई सहित सभी आोयजन स्थलों पर प्रदर्शित की जाएगी।