मुकेश मित्तल बने अध्यक्ष

पूर्वी सिंहभूम, 15 दिसंबर ।  पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए रविवार 14 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित जलाराम जैन भवन में संपन्न हुआ। इस चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने दोबारा जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा। चुनाव में सम्मेलन के सदस्यों की रिकॉर्ड भागीदारी ने संगठन की मजबूती और एकजुटता को स्पष्ट रूप से दर्शाया।

इस चुनाव में कुल 1412 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 1148 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह मतदान प्रतिशत सम्मेलन के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक रहा। मतगणना के दौरान तीन मत अमान्य घोषित किए गए, जबकि शेष 1145 वैध मतों की गणना की गई।

कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में मुकेश मित्तल को 413 मत प्राप्त हुए और उन्हें विजेता घोषित किया गया। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लिप्पु शर्मा को 367 मत मिले, जबकि विवेक चौधरी को 365 मत प्राप्त हुए। तीनों प्रत्याशियों के बीच बेहद कम मतों का अंतर रहा, जिससे अंतिम परिणाम आने तक चुनावी माहौल रोमांच से भरा रहा।

चुनाव के दिन सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। वरिष्ठ सदस्यों के साथ युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद संध्या छह बजे से मतगणना शुरू की गई और देर रात औपचारिक रूप से परिणाम घोषित किए गए। पूरी चुनाव प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई गई, जिससे पारदर्शिता बनी रही।

परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मित्तल को फूल-मालाओं से लादकर बधाइयां दी गईं। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश मित्तल ने सम्मेलन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे मारवाड़ी समाज की जीत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे, समाज के हितों की रक्षा करेंगे और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।

सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्यों और उपस्थित गणमान्य लोगों ने भी चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। विजेता प्रत्याशी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत शीघ्र ही प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।