अनूपपुर, 09 नवंबर । नॉर्वे में संयुक्त राष्ट्र संघ के महिलाओं संबंधी विभाग और नॉर्वे की संसद तथा विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर से छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयाेजित किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की शहडाेल सांसद हिमाद्री सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में सांसद के एक कर्मचारी ने आधिकारिक तौर पर बताया कि शहडाेल सांसद हिमाद्री सिंह को 17 से 22 नवंबर तक ओस्लो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस में सर्कुलर इकॉनमी, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता और महिलाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है। सम्मेलन में भाग लेने वे 16 नवंबर को दिल्ली से ओस्लो के लिए रवाना होंगी, जहां पर वह छह दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में महिलाओं से संबंधित मामलों को प्रमुखता से रखेंगी।