
पलामू , 13 मई । पलामू सांसद विष्णु दयाल राम मंगलवार को पलामू के चैनपुर के बरांव गांव सेना के जवान मृतक राजेन्द्र ठाकुर के घर पहुंचे। पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सांसद ने जवान की मौत को अपूरणीय क्षति बताते हुए परिवार के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जवान के पार्थिव शव का दाह संस्कार मंगलवार को किया गया। अंतिम यात्रा में सांसद के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 11 मई रविवार की रात राजेन्द्र ठाकुर शादी कार्यक्रम के सिलसिले में पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा इलाके में अपने एक करीबी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे।
गुरहा में दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने पर जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें पहले विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) रेफर कर दिया। यहां लाने पर डॉक्टरों ने राजेंद्र ठाकुर को मृत घोषित कर दिया था।
जवान राजेन्द्र लेह-लद्दाख मे सेना में पोस्टेड थे और गत 11 मार्च को छुट्टी पर अपने घर आये थे।
सांसद ने जवान राजेन्द्र ठाकुर की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे।
मौके पर सांसद ने कहा कि राजेन्द्र ठाकुर के माता-पिता ने सिर्फ अपने लाल को ही नहीं खोया है, बल्कि आज हमसभी पलामूवासियो ने एक होनहार लाल को हमेशा के लिए खो दिया है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, रामलव प्रसाद, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, भोला पांडेय, मथुरा पासवान, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, सिकंदर चौधरी, जय दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।