भोपाल, 31 दिसंबर। मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। जब लोगों को इसका अहसास हुआ तो घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस बार भूंकप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। एक सप्ताह में यहां दूसरी बार भूकंप आया है। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई है।
सिंगरौली में रविवार को दोपहर 2 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया। नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे लोग भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत में आ गए। हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप के झटकों की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के झटके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया था। धरती के हिलने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान की ओर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।
यहां एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 26 दिसंबर को भी सिगरौली में भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी। हालांकि एक सप्ताह के अंदर दो झटके लगने से लोग के बीच दहशत का माहौल है।