
हावड़ा, 13 मई। हावड़ा जिले के जगाचा इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति और बेटे को गिरफ्तार किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना मृतका की नाबालिग बेटी के सामने घटी, जिसकी गवाही के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की पहचान सुलेखा जायसवाल के रूप में हुई है। वह अपने पति जीतेंद्र जायसवाल, पुत्र शेखर और बेटी के साथ हावड़ा के जगाचा इलाके में रहती थीं। जीतेंद्र पेशे से व्यवसायी हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। सोमवार रात को दोनों के बीच विवाद एक बार फिर तेज हो गया।
इसी दौरान मृतका की नाबालिग बेटी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी सतर्क हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो सुलेखा का शव कमरे में पड़ा मिला। बाद में जब पुलिस ने मृतका की बेटी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके पिता ने पहले उसकी मां के हाथ पकड़े और फिर उसके बड़े भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बेटी की इस चौंकाने वाली गवाही के आधार पर पुलिस ने पति जीतेंद्र और बेटे शेखर को हिरासत में ले लिया है।
मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतका के मायके वालों की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और जल्द ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने लाई जाएगी। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को ही हत्या की प्रमुख वजह माना जा रहा है।