
कोलकाता, 05 मार्च । पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में नृत्यशिल्पी सुतंद्रा चटर्जी की रहस्यमयी मौत के मामले में अब उनकी मां तन्मया चटर्जी ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। इस याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है।
23 फरवरी की रात 27 वर्षीय सुतंद्रा चटर्जी की पानागढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह चंदननगर की निवासी थीं और नृत्यशिल्पी होने के साथ-साथ एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की संचालिका भी थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना वाली रात सुतंद्रा पानागढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर कार में लौट रही थीं। इसी दौरान कुछ नशे में धुत युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और अशोभनीय टिप्पणी करने लगे।
आरोप है कि युवकों की छेड़खानी से बचने के लिए कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया और हादसे में सुतंद्रा की मौत हो गई।
हादसे के 16 घंटे बाद पुलिस ने इवटीजिंग के आरोप को खारिज कर दिया और दावा किया कि सुतंद्रा की कार ही कथित तौर पर एक सफेद कार से रेस कर रही थी। इस बयान के बाद मामले पर और भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर उस रात सच में क्या हुआ?
सुतंद्रा की मां तन्मया चटर्जी ने अब सीधे तौर पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत अंजाम दी गई घटना है। उन्होंने इस रहस्य से पर्दा उठाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
हाई कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने की अनुमति दे दी है और उम्मीद है कि इस सप्ताह सुनवाई भी शुरू हो जाएगी।
अब अदालत की निगरानी में जांच की मांग के बाद इस केस में नया मोड़ आ सकता है। पीड़िता की मां की याचिका के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।