सिलीगुड़ी, 23 जुलाई । दूसरे पक्ष के पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना इस हद तक पहुंच गई कि एक मां ने पहले पक्ष की दो साल की बेटी को पार्क में छोड़कर खुदकुशी करने की ठान ली। बच्ची के बैग से ऐसी चिट्ठी मिलने पर पूरा सिलीगुड़ी स्तब्ध है।

दरअसल, मंगलवार दोपहर को एक महिला अपनी दो साल की बेटी को सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में छोड़कर चली गई। मां ने बेटी को आइसक्रीम लाने की बात कहकर पार्क के एक कोने में बिठा दिया था। घंटों तक बच्ची को अकेली बैठा देखा शाम करीब पांच बजे पार्क के कर्मचारियों ने बच्ची से पूछताछ की तो पता चला कि उसकी मां आइसक्रीम लेने गई है। पूरे पार्क में मां की तलाश करने के बाद पार्क कर्मचारियों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारियों को फोन करके मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही निगम से तीन वास्तुविद और एक आईटी सेल अधिकारी तुरंत पार्क पहुंचे। उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो देखा कि एक महिला दोपहर 2:41 बजे बच्ची के साथ पार्क में दाखिल हुई। उसके हाथ में बैग और कंधे पर एक बैग था। पहले तो दोनों ने पूरे पार्क का एक चक्कर लगाया। फिर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महिला बच्ची को पार्क के एक कोने में छोड़कर चली गई। उसने काले रंग का सलवार-कमीज और गुलाबी रंग का दुपट्टा पहना हुआ था। जब बच्ची की बैग की तलाशी ली गई तो उससे एक चिट्ठी मिला। इसमें लिखा था कि ‘मैं अपने पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के कारण अपनी बेटी को छोड़कर आत्महत्या करने जा रही हूं।’ घटना के बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस ने बच्ची को बरामद कर दार्जिलिंग सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) को इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के आदेश पर बच्ची को कूचबिहार स्थित विशेष दत्तक ग्रहण एजेंसी (एसए) भेज दिया जायेगा। इस बीच, पुलिस ने बच्ची की मां की तलाश शुरू कर दी है। शहर के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस थानों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश करने को कहा गया है।

घटना के बारे में बुधवार को सिलीगुड़ी के पुलिस उपायुक्त (ज़ोन-1) राकेश सिंह ने कहा कि बच्ची काफी छोटी है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। हम उसे कूचबिहार भेज रहे है। पार्क के आसपास से कुछ फुटेज मिले है। बच्ची के पास से एक चिट्ठी मिली है। जिसमें महिला ने ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर यह कदम उठाई है। चिट्ठी में महिला ने बच्ची को नेपाल पुलिस को सौंपने को कहा है। फिलहाल, चिट्ठी में दिए गए दो फोन नंबरों के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही महिला की तलाश शुरू कर दी गई है।