
गिरिडीह, 9 मई । जिले के देवरी थाना इलाके में शुकवार को पति और पत्नी के विवाद के बाद पत्नी आरती देवी अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गयी । आरती देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि देवरी थाना इलाके के खसलोडीह गांव में दोपहर करीब 12 बजे के करीब तीनो बच्चों के साथ आरती देवी को कुएं में कूदते हुए खेत में काम कर रहे लोगों ने देेख लिया।चारों को डूबते देख लोगों ने हल्ला किया।
बड़ी संख्या मे ग्रामीण जुटे । ग्रामीणों ने आरती देवी के पति सोनू चौधरी को कॉल कर घटना की जानकारी दिया। सोनू चौधरी भी कुएं के पास पहुंचे । जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर चारो को ग्रामीणों के सहयोग से निकालने मे जुट गई ।
काफी प्रयास के बाद तीनो बच्चों के साथ आरती देवी कोकुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक आरती देवी के छह साल के अविनाश कुमार, चार साल की रानी कुमारी और ढाई साल की फूल कुमारी की मौत हो गई थी।
तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से चारों को देवरी के स्वास्थ्य केंद्र मे लाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों के मौत की पुष्टि की । आरती देवी की ओर से तीनो बच्चों के साथ कुएं मे डूबने का कारण अक्सर पति -पत्नी के बीच का विवाद के रूप में सामने आया है । इधर देवरी पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है ।दोपहर बाद तीनो बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।