सिलीगुड़ी, 10 सितंबर। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में विधाननगर जांच केंद्र और घोषपुकुर चौकी की पुलिस ने उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की बस से 25 किलो गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में सास और दामाद को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम सावित्री बर्मन और पीयूष बर्मन है। वे कूचबिहार जिले के शीतलकुची के गोसाईरहट के निवासी हैं।

दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने सोमवार रात विधाननगर जांच केंद्र में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने कहा कि फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर से कूचबिहार से रायगंज जा रही एक सरकारी बस से 25 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में सास और दामाद को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों से पूछताछ के बाद पता चला कि घटना में कूचबिहार के कुछ लोग शामिल है। गांजा को कूचबिहार से फरक्का तक तस्करी करने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में पुलिस सिलीगुड़ी के ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए काफी सक्रिय रही है।