
बांकुड़ा, 30 नवंबर । जिले के रसुलपुर इलाके में रविवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला का पति बाल-बाल बच गया। घटना बांकुड़ा–बर्दवान राज्य सड़क पर देउली मोड़ के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, दंपति और उनका बेटा बाइक पर सवार होकर रसुलपुर से बर्दवान की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ट्रक का पहिया मां और बच्चे के ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और बेटे को अपनी आंखों के सामने खो देने के बाद पिता घटनास्थल पर ही स्तब्ध बैठकर रोने लगे। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पात्रसायर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।





