ओंकार समाचार

कोलकाता,10 फरवरी। गंगा, यमुना और सरस्‍वती के महासंगम प्रयागराज में चल रहे महा कुम्‍भ मेले में गंगा मिशन की ओर से आयोजित सेवा शिविर में श्रद्धलुओं को भोजन और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सेवाएं उपलब्‍ध करवाई जा रही है। शिविर में प्रतिदिन हजारों श्रृद्धालु भोजन और चिकित्‍सा सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

शिविर में अब तक डेढ लाख से अधिक श्रृद्धालुओं को भोजन करवाया जा चुका है। और 50 हजार से अधिक लोग चिकित्‍सा सेवाओं का लाभ उठा चुके है।

गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रहलाद राय गोयनका ने बताया कि गंगा मिशन ने नर सेवा—नारायण सेवा के भाव से महाकुंभ में इस सेवाशिविर का आयोजन किया है।शिविर का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सेवा करने के साथ ही लोगों में गंगा के जागरूकता पैदा करना भी है।

गंगा मिशन ये सेवाकार्य रामानंद मार्ग डी ब्‍लॉक सेक्टर-5 में लगाए गए भारत सेवाश्रम संघ के शिविर में उपलब्‍ध करवा रहा है। शिविर में एम्बुलेंस,, व्‍हील चेयर, स्‍ट्रेचर की व्‍यवस्‍था की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी विभिन्‍न जांचों के लिए पैथोलॉजी लैब स्‍थापित की गई है। ईसीजी, ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर जांच की सुविधा भी शिविर में उपलब्‍ध है। शिविर में मरीजों की फिजियोथैरेपी भी दी जा रही है। शिविर में आने वाले मरीजों को दवाएं नि:शुल्‍क प्रदान की जा रही है। श्रद्धालुओं को चौबीसों घंटे स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करने के लिए मिशन की ओर से शिविर में दो डाक्‍टर और नर्स की व्‍यवस्‍था की गई है।

शिविर में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ सहित 50 से अधिक कार्यकर्ता सेवाएं दे रहे हैं। यह शिविर 26 फरवरी, महाकुंभ के समापन तक जारी रहेगा।