ओंकार समाचार

कोलकाता,12 जनवरी। गंगासागर में पुण्‍य स्‍नान करने आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गंगा मिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से गंगासागर में लगाए गए स्‍वास्‍थ्‍य सेवा शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। देश के कोने कोने से आए श्रद्धालु शिविर में उपलब्‍ध सेवाओं को लाभ उठा रहे है। गुरुवार से शुरू हुआ यह शिविर मकर संक्राति तक जारी रहेगा। शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को एक हजार से अधिक लोगों ने स्‍वास्‍थ्‍य की जांच करवाई ।

शिविर में मरीजों की ईसीजी, ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर आदि जांचें निशुल्‍क‍ की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्‍क प्रदान की गई।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के प्रमुख एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से लगे इस शिविर में डॉ सौरव सिंह, डॉ. एम.के. रॉय, सोमा. बसाक, ऋतु चटर्जी, सागरिका दास और तापस सेन की सेवाएं सराहनीय रही।

देश के कोने कोने से आए मरीजों ने गंगा मिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से उपलब्‍ध कराई गई स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की सराहना की। बहुत से लोगों ने अपने शहर से दूर इस तरह की सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए गंगा मिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी का आभार व्‍ययक्‍त किया।

गंगा सागर में विभिन्‍न सेवा कार्यों में जुटे स्‍वयं सेवी संगठनों लोकनाथ मिशन, रामकृष्ण मिशन, भारत सेवा संघ,  बजरंग दल आदि ने शिविर के आयोजन लिए के गंगा मिशन के प्रमुख एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका के प्रयासों की सराहना की।

शिविर में इलाज कराने आए श्रद्धालुओं और विभिन्‍न संगठनों ने गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह के योगदान की सराहना की ।