गाजा, 10 नवंबर। इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए राहत का काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के सौ से अधिक कर्मचारी मारे गए हैं।
कमिश्नर-जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लेज़ारिनी ने एक्स पर लिखा, “युद्धग्रस्त क्षेत्र में एक महीने में 100 से अधिक यूएनआरडब्ल्यूए सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। यूएनआरडब्ल्यूए शोक मना रहा है, फ़िलिस्तीनी शोक मना रहे हैं, इज़रायली शोक मना रहे हैं। इस त्रासदी को समाप्त करने के लिए अब मानवीय संघर्ष विराम की आवश्यकता है।”