740 को दिए चश्मे , 60 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 23 जनवरी । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी कोलकाता की ओर से तीन स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविरों में 1700 से अधिक मरीजों की जांच की गई।
हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड की ओर से स्ट्रैंड रोड हावड़ा ब्रिज क्रॉसिंग पर आयोजित दो दिवसीय शिविर में 1100 मरीजों की जांच की गई।
शिविर में नेत्र परीक्षण के अलावा मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की जांच की गई। शिविर में 400 मरीजों को चश्मा लगाने की जरूरत पाई गई, उन्हें मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए। 20 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए, इनके ऑपरेशन मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किए जाएंगे। इन्हें 3 फरवरी को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और 4 फरवरी को इनके ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर संयोजक अजय दिवाकर ने बताया कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में ट्रैफिक इंचार्ज सौविक चक्रवर्ती, सुमन दे, डाक्टर दिनेश सिंह, डॉक्टर कबीर अहमद, डॉ एम के राय एवं डॉ जयदीप दास का सराहनीय योगदान रहा
इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब विजनरी के सहयोग से तिलजला एवं एवं बरसात के छोटा जागुलिया में आयोजित स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण शिविरों में 620 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 340 मरीजों को चश्मे दिए गए। 40 मरीज ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन 10 व 11 फरवरी 2024 को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किए जाएंगे।
इस अवसर पर अजय दिवाकर ने बताया कि सोसायटी के अस्पताल में स्वास्थ्य साथी कार्ड धारकों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में आम नागरिकों को न्यूनतम शुल्क पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां जनरल वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों से बैड का एक दिन का किराया मात्र 50 रुपये लिया जाता है।
अस्पताल में मौजूद होम्योपैथिक चिकित्सक मात्र 20 रुपये में परामर्श देते हैं और दवा निशुल्क देते हैं। यहां चिकित्सक से मात्र 120 रुपये में परामर्श लिया जा सकता है। परामर्श के साथ दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। अस्पताल में जेनेरिक दवाएं 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर दी जाती हैं।