गुरूग्राम, 7 अक्टूबर। राजस्थान की अजमेर जेल से हरियाणा के गुरुग्राम लाये गये मोनू मानेसर को पटौदी की अदालत ने शनिवार को चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया।
हरियाणा पुलिस शनिवार को ही मोनू को राजस्थान से लेकर आई और उसे कड़े सुरक्षा पहरे में पटौदी की अदालत में पेश किया गया। अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने मोनू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये। हरियाणा पुलिस को मोनू को गत फरवरी में पटौदी में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस से वीडियो कॉल पर हुई उसकी बातचीत को लेकर वांछित है। पुलिस अब मोनू से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में मोनू मानेसर राजस्थान की अजमेर जेल में बंद था तथा उसके एक अन्य मामले में नामजद होने के कारण हरियाणा पुलिस उसे शनिवार को ही वहां से लेकर यहां आई थी। उसकी यह पेशी गुरुग्राम के पटौदी इलाके में गत सात फरवरी को हुई फायरिंग को लेकर दर्ज मामले में हुई। मोनू के खिलाफ इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज है।