
कोलकाता, 03 सितंबर। सितंबर महीने भर पश्चिम बंगाल में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसमी हवाएं (मानसून) अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक सक्रिय रहेगी, जिसके कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, दुर्गापूजा के दौरान बारिश होगी या नहीं, इस पर अभी स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पूर्व बंगोपसागर में बने चक्रवात ने मंगलवार को निम्न दबाव का रूप ले लिया है। बुधवार शाम तक यह गहरा निम्न दबाव बनकर पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और ओडिशा तट से होते हुए जमीन पर प्रवेश करेगा।
दक्षिण बंगाल में बुधवार को पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम सहित तटीय और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
उत्तर बंगाल में बुधवार को भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कलिंम्पोंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। गुरुवार से बारिश की तीव्रता घटेगी और शुक्रवार व शनिवार को मौसम अपेक्षाकृत शांत रहेगा। हालांकि, रविवार से दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा और रविवार व सोमवार को उपरोक्त जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
कोलकाता में बुधवार सुबह का मौसम सामान्य तौर पर बादलों से घिरा रहेगा। बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक शहर में 26.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। आर्द्रता का स्तर 79 से 97 प्रतिशत के बीच बना हुआ है, जिससे उमस भरा मौसम महसूस हो सकता है।