
रांची, 15 जुलाई । झारखंड विधानसभा का षष्ठम तृतीय मानसून सत्र आगामी एक अगस्त शुक्रवार से आहूत किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले मानसून सत्र में दो दिनों का अवकाश और पांच कार्य दिवस होगा।
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रबींद्रनाथ महतो ने मंगलवार को सत्र से संबंधित औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक अगस्त को शपथ ग्रहण और झारखंड विधानसभा के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल की ओर से प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियां सभा पटल पर रखने के अलावे शोक सभा किया जाएगा।
वहीं दो और तीन अगस्त को सत्र में अवकाश घोषित है। इसी तरह चार अगस्त को प्रश्न काल और द्वितीय वर्ष 2025–26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जाएगा।
पांच अगस्त को प्रश्न काल और वित्तीय वर्ष 2025–26 के प्रथम अनुपूरक विवरणी पर सामान्य वाद विवाद, मतदान एवं तत्संबंधित विनियोग विधेयक का सभा पटल पर स्थापना तथा पारण होगा। इसी तरह छह अगस्त को प्रश्न कल के साथ-साथ राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। वहीं सात अगस्त को प्रश्न काल के साथ-साथ राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य एवं गैर सरकारी संकल्प होगा।