चेन्नई, 12 अक्टूबर। द्रविड़ मुनेत्र कषगम के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन के खाते से साइबर जालसाजों द्वारा चुराई गई 99,999 रुपये की राशि वापस मिल गई है। दयानिधि मारन के बैंक ‘एक्सिस बैंक ’ ने कहा कि खाते से चुराया गया पैसा वापस पा लिया गया है।

इसके पहले दयानिधि ने चेन्नई पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन धोखेबाजों ने उनके खाते से 99,999 रुपये चुरा लिए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलाइन धोखेबाज़ों ने सभी सामान्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए, नेट बैंकिंग ट्रांसफर के माध्यम से उनके एक्सिस बैंक बचत खाते से 99,999 रुपये चुरा लिए।

ऐसे लेनदेन के लिए नियोजित मानक सुरक्षा पद्धति वन-टाइम पासवर्ड न तो उसके लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर उत्पन्न हुई और न ही प्राप्त हुई। इसके बजाय जालसाजों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर सांसद की पत्नी, जो संयुक्त खाताधारक है, को फोन पर किया और पूछा कि क्या लेनदेन हुआ है।

दयानिधि मारन को आश्चर्य हुआ कि धोखेबाजों ने उनकी निजी जानकारी तक कैसे पहुंच बनाई और इतनी आसानी से सुरक्षा प्रोटोकॉल को सेंध कैसे लगायी।