नई दिल्ली, 01 सितंबर । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने गले मिलकर मित्रता का परिचय दिया। इस अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद थे। यह मुलाकात भारत-रूस संबंधों की मजबूती दर्शाती है।

प्रधानमंत्री मोदी की आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के इतर मुलाकात है जिसमें करीब 45 मिनट दोनों नेता आपसी और क्षेत्रीय हित के विषय पर चर्चा करेंगे।