नई दिल्ली, 3 अप्रैल । राज्यसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा सदस्य डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार हिन्दू-मुस्लिम सभी तक विकास की धारा समान रूप से पहुंचाने की पक्षधर है। प्रधानमंत्री मोदी हम सभी सांसदों को सभी तक विकास पहुंचाने की बात कहते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि हिन्दू समाज में समय-समय पर रिफार्म हुए हैं। सती प्रथा, बाल विवाह, विधवा पुनर्विवाह के संबंध में इस सदन ने कानून पारित भी किए हैं लेकिन मुस्लिम समाज से जुड़े सुधारों के लिए आजक इस सदन में पहल नहीं की गई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पहल हो रही है और हमें इसका स्वागत करना चाहिए।

वक्फ बोर्ड पर भू-माफिया की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उपयोग के आधार पर संपत्ति घोषित किए जाने का दुरुपयोग हुआ है। वक्फ की संपत्ति दान की हुई भूमि होती है लेकिन उपयोग के आधार पर वक्फ घोषित की गई कोई भी संपत्ति को किसी ने दान नहीं किया है। वे हमेशा छीनी गई है। उन्होंने कहा कि बहुत सी वक्फ संपत्तियों पर भू-माफिया का कब्जा है। उन्होंने कर्नाटक के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के नामों का उल्लेख किया जिन्होंने संपत्तियों को कब्जाया हुआ है।