
नवसारी, 8 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवसारी जिले में जलालपोर तहसील के वाँसी-बोरसी में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन महिलाओं का सम्मान किया। उन्होंने राज्य के 25 हजार से अधिक स्वयंसहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपए की सहायता दी। प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से अंत्योदय परिवारों की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय सहायता के लिए ‘जी-सफल’ तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता को ‘जी-मैत्री’ योजना भी लॉन्च की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस समारोह के मंडप में खुली जीप से जनसमुदाय के बीच से गुजर कर लखपति दीदियों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित 33 जिलों के विशेष सखी मंडलों की स्टॉल प्रदर्शनी तथा नवसारी जिले की विशेष रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट प्रदर्शनी भी देखी। गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी लिमिटेड (ग्रामीण विकास विभाग) द्वारा आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में उपस्थित वलसाड, नवसारी एवं डांग जिलों की एक लाख महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर की विशेषता यह रही कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में महिला दिवस पर मंच पर लखपति दीदियों को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिया गया। प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी सम्मेलन में महिला पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संभाले जाने की बात जानकर महिला सुरक्षा कर्मचारियों की सराहना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री के बेटियों को लखपति दीदी बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज बेटियाँ लखपति दीदी बनकर आत्मनिर्भरता के साथ घर-परिवार की बड़ी आर्थिक आधार बनी हैं। इतना ही नहीं; बहनों के हुनर-कौशल को नई शक्ति देकर सखी मंडलों का विचार प्रधानमंत्री ने दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण बहनों को ड्रोन पायलट बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना की भेंट दी है। इस योजना के माध्यम से बहनें अब खेतों में इस ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग से खाद एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर लाखों रुपए की कमाई करने लगी हैं और लखपति दीदी बनी हैं। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में महिला सशक्तिकरण के हुए प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में पहली बार महिला एवं बाल कल्याण का अलग कमिश्नरेट स्थापित कर बहनों के लिए योजनाबद्ध विकास की नींव डाली थी। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री ने कन्या केळवणी तथा शाला प्रवेशोत्सव से बेटियों को शिक्षारत करने का सफल आयाम पूरा किया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री तथा नवसारी के सांसद सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहनों के प्रति कमिटमेंट पूरा किया है। महिलाओं के विचार तथा सपने में दुनिया को जीतने की शक्ति है। प्रधानमंत्री ने बहनों के लिए अनेक अवसर पैदा किए तथा उन्हें अनेक योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रशंसनीय कार्य किए हैं। देश में नारीशक्ति को आगे बढ़ाने, शक्तिशाली बनाने के लिए मोदीजी गुजरात के अपने मुख्यमंत्रित्व काल से ही भगीरथ कार्य करते आए थे। बहनें देश की राजनीति में सत्ता संभाल सके, इसके लिए लोकसभा-विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का विधेयक प्रधानमंत्री ने मंजूर करवा कर बहनों की शक्ति को पहचाना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने गुजरात में लखपति दीदी योजना की प्रगति प्रस्तुत करने वाली शॉर्ट वीडियो फिल्म देखी।
—————