पूर्वी सिंहभूम, 7 मई । बागबेड़ा क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत हवाई हमले जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को स्कूलों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

यह अभ्यास श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल (रोड नंबर 1) और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नया बस्ती (रोड नंबर 3) में किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को ऐसे हालात में सजग और मानसिक रूप से तैयार करना था।

ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का अभ्यास करवाया गया और स्मार्ट टीवी के माध्यम से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। बच्चों को सिखाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय सतर्क रहकर त्वरित निर्णय लेना चाहिए। साथ ही उन्हें खिड़कियां, दरवाजे और लाइटें बंद करने जैसे कदम उठाने की सलाह दी गई।

स्कूल स्टाफ और पंचायत प्रतिनिधियों मुखिया गौरी टोप्पो, उप मुखिया मुकेश सिंह, और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता की सक्रिय भागीदारी रही। बच्चों को आपातकालीन किट तैयार रखने की भी सलाह दी गई, जिसमें टॉर्च, पानी, दवाइयां और आवश्यक सामान शामिल हों। ड्रिल ने बच्चों में आत्मविश्वास और सजगता का भाव विकसित किया।