हुगली, 24 दिसंबर । चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार मंगलवार सुबह अचानक हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका पहुंच गए। विधायक के बिना पूर्व सूचना के हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका नगरपालिका पहुंचने पर चेयरमैन अमित राय नाराज हो गए। हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका मैं मंगलवार को खूब ड्रामा हुआ। नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सीआईसी जॉयदेव अधिकारी से इस दौरान विधायक असित मजूमदार की तीखी नोकझोंक हुई। यह सब देखकर नगरपालिका के कर्मचारी हैरान रह गए।
उल्लेखनीय हैं कि हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारी पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण काम बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण पूरे शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लग गया था। आखिरकार मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार ने हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका को तीन करोड़ रुपये दिए जिससे मंगलवार को कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान होना है। आने वाले महीनों में कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना नगरपालिका के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। नागपालिका को अपनी आय बढ़ाने के लिए लंबित करों की वसूली करनी होगी।
असित मजूमदार ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में वर्क कल्चर ठीक नहीं है। इसलिए पिछले आठ महीनों में लगभग छह करोड़ रुपये का टैक्स वसूलना बाकी रह गया है। नगरपालिका के पास फिलहाल 10 लाख रुपए हैं। महीना खत्म होने के बाद कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। वर्क कल्चर को ठीक किए बिना इतनी बड़ी राशि इकट्ठा कर पाना संभव नहीं है।
इस दौरान विधायक ने नगरपालिका के कर्मचारियों से खाते पर हस्ताक्षर करवाए। विधायक ने कहा कि कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका में विधायक की सक्रियता पर चेयरमैन अमित राय ने आपत्ति जताई है। अमित राय ने कहा, ”यह एक स्वायत्त संस्था है। विधायक को यहां कोई काम नहीं है। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं नहीं जानता कि वे क्यों आये। नगरपालिका के कर्मचारी समय पर आते हैं और काम भी करते हैं। कर (टैक्स) संग्रह उन कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा, बाहरी लोगों द्वारा नहीं।”