
पूर्वी सिंहभूम, 12 जुलाई । बिष्टुपुर डीएम मदन स्कूल के पास खाऊ गली में पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पर हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गुड्डू सिंह की रेकी कर बुधवार की रात के समय गोली मारी थी। हालांकि, गोली उनके जबड़े में फंस गई और उनकी जान बच गई।
एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि घटना की साजिश में कई लोग शामिल थे, जिनके नाम सामने आए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में बागबेड़ा वायरलेस मैदान बजरंग टेकरी होल्डिंग नंबर 102 निवासी बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह त्रिमूर्ति चौक के पास रहने वाला पवन कुमार और परसुडीह गफ्फार बस्ती निवासी मोहम्मद वाजिद उर्फ हबलु शामिल हैं। इन तीनों के पास से घटना में प्रयुक्त सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, यह हमला 2021 में गिरिराज सेना चलाने वाले कमलदेव गिरी की हत्या के बदले में किया गया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का कारण सामने आया है। पुलिस अब इस पूरी साजिश के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि गुड्डू सिंह की दिनभर रेकी की गई थी और शाम को उन पर हमला कर दिया गया