
जलपाईगुड़ी, 08 दिसंबर । राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड्डी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी साहेबबाड़ी इलाके में सोमवार को स्थानीय विधायक खगेश्वर राय ने पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत द्वारा करीब सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने वाली है। शिलान्यास समारोह में विधायक के साथ बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान समीजुउद्दीन अहमद, अंचल अध्यक्ष तुषार कांति दत्ता, पंचायत सदस्य भबानी शंकर रॉय, गौतम रॉय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को आज पूरा होते देख वे बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों की आवाजाही भी सुगम होगी।
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पर संतोष व्यक्त करते हुए विधायक और पंचायत के प्रति आभार जताया।







