हुगली, 25 जुलाई। आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने के ठीक एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अब कार्यकर्ताओं को सीधे संघर्ष का संदेश दिया है। शुक्रवार को हुगली जिले के आरामबाग स्थित दौलतपुर में आयोजित भाजपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मिथुन ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया – राजनीति के मैदान में डटे रहो, नहीं तो हार निश्चित है।

सम्मेलन में आरामबाग और गौघाट विधानसभा केंद्रों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर मार खाकर घर लौट आओगे, तो कुछ नहीं होगा। अब पलटवार करना होगा। चुप रहकर मार खाना अब मंजूर नहीं। डर के साथ मैदान में उतरोगे, तो जीत नहीं सकते।

कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अब सिर्फ उपस्थिति से काम नहीं चलेगा, हर बूथ पर संघर्ष करना होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यदि पार्टी के अंदर किसी प्रकार की असंतोष या समस्या हो, तो कार्यकर्ता सीधे उन्हें जानकारी दें। इसके लिए उन्होंने खुद का व्हाट्सऐप नंबर भी कार्यकर्ताओं को वितरित किया।

इससे ठीक एक दिन पहले, गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया था कि अगर फर्जी वोटरों को हटा दिया जाए, तो अगली विधानसभा चुनाव में तृणमूल 70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। बंगाल में घुसपैठिए सबसे अधिक हैं और यह सब सत्ताधारी दल के संरक्षण में हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में फर्जी और घुसपैठियों के नाम शामिल हैं, और यही फर्जी वोटर ही चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर रहे हैं। तृणमूल की हार को उन्होंने “निश्चित” बताया था।

अब, उनके नए बयानों से साफ है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केवल चुनावी तैयारी ही नहीं, बल्कि सीधे तौर पर “मैदान में उतर कर लड़ने” के लिए कहा जा रहा है।